IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर नियमों की घोषणा हो चुकी है। हर फ्रेंचाइजी छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमं राइट टू मैच कार्ड का विकल्प भी शामिल है। नियमों के अनुसार पहले, दूसरे और तीसरे रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजी को क्रमश: 18, 14 और 11 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। वहीं, चौथे और पांचवें रिटेंशन के लिए 18 और 14 करोड़ रूपये की राशि खर्च करनी होगी। वहीं, एक अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के बारे में बात करते हुए कहा कि क्या उनकी टीम में 18 करोड़ में रिटेन करने लायक कोई खिलाड़ी है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, 'नया कोच, नई सोच, नया दृष्टिकोण। अगर वे इसके साथ जाते हैं, तो क्या वे किसी को बनाए रखना चाहेंगे? उनके पास अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या पंजाब के पास 18 करोड़ में रिटेन करने लायक कोई कैप्ड खिलाड़ी है?'
चोपड़ा ने आगे कहा कि उन्होंने सैम करन पर बहुत पैसा खर्च किया और उन्हें रिटेन भी किया, लेकिन उस समय उनके हमवतन ट्रेवर बेलिस भी टीम में थे। उन्होंने कई इंग्लिश खिलाड़ियों को बरकरार रखा था। अब जब से रिकी पोंटिंग आए हैं, सभी इंग्लिश खिलाड़ियों को दरवाजे के बगल में खड़ा कर दिया जाएगा। मुझे लगता है कि सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स सभी चले जाएंगे।
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स को करना चाहिए रिटेन- चोपड़ा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने पीबीकेएस को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिलीज करने और आरटीएम का उपयोग करके मेगा ऑक्शन में उन्हें बनाए रखने की सलाह दी।
अर्शदीप के सदंर्भ में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि मैं अर्शदीप को बनाए रखना चाहता हूं, लेकिन मैं उन्हें 18 करोड़ में नहीं रखूंगा। मैं उन्हें ऑक्शन में जाने दूंगा क्योंकि मेरे पास वैसे भी राइट टू मैच कार्ड है। मैं इसका इस्तेमाल बाद में करूंगा, चाहे वह कितने भी दाम में क्यों न बिक जाए। मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ में जाएगा, सिवाय जसप्रीत बुमराह के जो नीलामी में नहीं आएंगे।