Team India's likely spinners in Nagpur: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से नागपुर में करना है। पहले वनडे के लिए टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए टीम इंडिया के संभावित स्पिनर बताए हैं। चोपड़ा का मानना है कि शायद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह न मिले।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने स्पिन के कई विकल्प चुने हैं। स्क्वाड में रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव वॉशिगंटन सुंदर भी शामिल हैं। ऐसे में किन खिलाड़ियों को स्पिनर के रूप में जगह मिलेगी, इसका अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा को जगह मिलना मुश्किल
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा से पहले वनडे के लिए भारत के स्पिन गेंदबाजों को चुनने को कहा गया। इस पर चोपड़ा ने कहा:
"मुझे लगता है कि आप 100 प्रतिशत नंबर 8 पर एक बल्लेबाज पाएंगे क्योंकि इस टीम को इस समय बल्लेबाजी में उतना आत्मविश्वास नहीं है। इसलिए एक गेंदबाज को समझौता करना होगा। तीन फिंगर-स्पिन ऑलराउंडर्स में बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले दो खेलते नजर आएंगे। मुझे लगता है कि अक्षर पहले स्थान पर आएंगे। वॉशिंगटन सुंदर दूसरे स्थान पर आएंगे और आपके पास कुलदीप यादव के रूप में एक कलाई का स्पिनर होगा, और फिर दो तेज गेंदबाज होंगे। मुझे लगता है कि जड्डू के लिए शायद जगह नहीं होगी।"
बता दें कि पिछले कुछ समय से रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन वनडे में उतना अच्छा नहीं रहा है, खासतौर पर बल्लेबाजी में उन्होंने निराश किया है। जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद, पिछले साल उन्हें श्रीलंका में खेली गई वनडे सीरीज से आराम दिया गया था और अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी गई थी। ऐसे में देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम इंडिया जड्डू को दरकिनार करेगी या नहीं, क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है।