IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओपनिंग जोड़ी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी शुरुआती मैचों में रन नहीं बना पाई तो फिर इन्हें ड्रॉप भी किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक विराट और फाफ की जगह दूसरे बल्लेबाजों से ओपन कराया जा सकता है।
फाफ डू प्लेसी जबसे आरसीबी का हिस्सा बने हैं, उन्होंने विराट कोहली के साथ लगातार ओपन किया है। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा तालमेल देखने को मिला है और कई बेहतरीन साझेदारियां ये कर चुके हैं। हालांकि विराट और फाफ ने हाल ही में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और इसी वजह से आकाश चोपड़ा का मानना है कि इनके परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।
फाफ डू प्लेसी ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
आरसीबी के लिए पिछले साल फाफ डू प्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इन दोनों की जोड़ी काफी सफल रही थी। इस बार भी ये काफी बेहतरीन हो सकते हैं। मुझे बस एक चीज की चिंता है कि फाफ डू प्लेसी ने पिछले आईपीएल के बाद से ही काफी कम क्रिकेट खेला है। SA20 में सिर्फ एक मैच के अलावा बाकी मुकाबलों में डू प्लेसी का परफॉर्मेंस काफी साधारण रहा था। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद से विराट कोहली ने भी नहीं खेला है। इस स्थिति में अगर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी नहीं चलती है तो फिर दिक्कत हो सकती है। आपको ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले काफी समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं। वो डायरेक्ट आईपीएल के जरिए वापसी करेंगे।