Big Blow To Pakistan Team Before Bangladesh Test Series : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख युवा तेज गेंदबाज आमिर जमाल दो मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम से उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि आमिर जमाल पिछले कई महीने से लगातार चोटिल चल रहे थे और अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से टीम से उनको रिलीज कर दिया गया है।
आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सनसनी मचा दी थी। उन्होंने उस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल मिलाकर 18 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा आमिर जमाल की खासियत यह है कि वो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। इसी वजह से टीम में वो एक उपयोगी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। हालांकि इसके बाद आमिर जमाल चोटिल हो गए और अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।
आमिर जमाल की जगह नहीं हुआ रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान
जमाल की जगह पीसीबी ने किसी दूसरे खिलाड़ी को सेलेक्ट नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि जो खिलाड़ी पहले से चुने गए थे, उनमें से ही इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। आमिर जमाल का चयन जब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए हुआ था, तभी यह बता दिया गया था कि उनका चयन फिटनेस पर डिपेंड करता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आगामी 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा, वहीं दूसरे मैच का आयोजन 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में होना था। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐन मौके पर दूसरे मैच के मैदान को बदलने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब दूसरा मैच भी रावलपिंडी में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम इस प्रकार है
शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सैम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मीर हमज़ा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहज़ाद, नसीम शाह और शाहीन आफरीदी