Tanvir Ahmed slams selection committee and Waqar Younis: पाकिस्तान को अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन इससे पहले काफी हलचल देखने को मिल रही है। पाकिस्तान ने टेस्ट स्क्वाड काफी पहले घोषित कर दिया था लेकिन रावलपिंडी में होने वाले पहले मुकाबले से गुलाम अहमद और अबरार अहमद को रिलीज कर दिया गया है। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने चयन समिति और हाल ही में क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किए गए वकार यूनिस पर निशाना साधा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 अगस्त को एक मीडिया रिलीज के माध्यम से बताया था कि टॉप ऑर्डर के अनकैप्ड बल्लेबाज कामरान गुलाम को रिलीज कर दिया गया है और वह बांग्लादेश ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी भी करेंगे। वहीं, लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी पाकिस्तान शाहींस के स्क्वाड में जगह दी गई है, क्योंकि पाकिस्तान पहले टेस्ट में पूरी तरह से तेज गेंदबाजों वाले अटैक के साथ उतरेगा। इस तरह अबरार को बेंच पर बैठने के बजाय दूसरे टेस्ट के लिए मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी।
तनवीर अहमद ने लगाई फटकार
पाकिस्तान के स्क्वाड से इन दोनों खिलाड़ियों को देरी से रिलीज किए जाने पर भड़ास निकाली और अपने X अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,
"क्या तुम सब ने देखा? वकार यूनिस और चयन समिति ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों से हटा दिया है। बाकी मुद्दा यह है कि वकार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद कर देंगे। इस थर्ड क्लास चयन समिति पर शर्म आनी चाहिए जिसने अबरार और कामरान गुलाम को टीम से बाहर कर दिया है। कहां है ये वकार यूनिस जो खुद को एक बड़ा लीजेंड बताते हैं? इन दोनों को कैसे हटा दिया गया है?"
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को काफी समय से खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है और इस वजह से उसका प्रयास अब बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीतने का होगा। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट पहले कराची में होना था लेकिन अब इसे रावलपिंडी में ही आयोजित किया जाएगा।