पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर चैंपियंस ट्रॉफी का असर, PCB ने अचानक लिया बड़ा फैसला

pakistan vs bangladesh 2nd test match venue changed from karachi to rawalpindi
PAK vs BAN 2nd टेस्ट मैच के वेन्यू में बदलाव (Photo Credit: X/@BCBtigers)

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test Match Venue Change: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आगामी 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा, वहीं दूसरे मैच का आयोजन 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में होना था। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐन मौके पर दूसरे मैच के मैदान को बदलने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब दूसरा मैच भी रावलपिंडी में खेला जाएगा। बता दें कि, बांग्लादेश टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है और ऐसे में पीसीबी का मैदान बदलने का निर्णय सीरीज की शुरुआत से महज तीन दिन पहले आया है।

दरअसल, पीसीबी ने कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में जारी निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है। पाकिस्तान में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और इसी के मद्देनजर नेशनल स्टेडियम कराची को आईसीसी टूर्नामेंट के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए पीसीबी ने दूसरे मैच को कराची की जगह रावलपिंडी में आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ नजर आएगी। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी पाकिस्तान की 17 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा हैं।

Pakistan vs Bangladesh टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों का स्क्वाड

एक ओर जहां शान मसूद पाकिस्तान टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर पाक दौरे के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम नजमुल हसन शंटो की कप्तानी में मैदान पर दिखाई देगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय और बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल का चयन किया है।

पाकिस्तान- शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सैम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमिर जमाल, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मीर हमज़ा, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, खुर्रम शहज़ाद, नसीम शाह और शाहीन आफरीदी

बांग्लादेश- मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, नज़मुल हसन शंटो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जाकिर हसन, लिट्टन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नईम हसन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now