वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और अपने पहले मुकाबले में भारत से हार मिली। इस हार के बाद, पकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी आमिर सोहैल (Aamir Sohail) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोहैल के मुताबिक इस स्क्वाड में खिताब जीतने की काबिलियत नहीं है और वे टूर्नामेंट में निरंतर जीतने में कामयाब नहीं होंगे।
पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेला। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी खराब रही और पूरी टीम सिर्फ 199 रन बना पाई, जिसे भारतीय टीम ने 42वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 1992 के बाद, ऐसा पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो। ऐसे में उनका आत्मविश्वास भी जरूर थोड़ा कम हुआ होगा।
ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम कमजोर है - आमिर सोहैल
क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब शो 'जोश जगा दे' पर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए, आमिर सोहैल ने कहा,
हम पिछले दो दिनों से इस पर चर्चा कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। वे कुछ टीमों को अपसेट कर सकते हैं लेकिन लगातार जीत नहीं सकते। उनका मध्यक्रम कमजोर है। यहां तक कि डेविड वॉर्नर का फॉर्म भी ऊपर-नीचे रहा है। उनकी कई समस्याए हैं।
भारत के खिलाफ चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। मार्नस लैबुशेन (27), ग्लेन मैक्सवेल (15), एलेक्स कैरी (0) और कैमरन ग्रीन (8) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि अगले तीन मुकाबले बड़ी टीमों के खिलाफ ही हैं। उनको 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्टूबर को श्रीलंका और 20 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अगले तीन मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं और जो शायद उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए भी निर्णायक साबित हों।