"वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना सकते हैं"

Nitesh
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस दौरे पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 9 जुलाई से होगी। इसके बाद अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

आरोन फिंच के मुताबिक इस दौरे के परफॉर्मेंस को टी20 वर्ल्ड कप स्पॉट के लिए काउंट किया जाएगा। उन्होंने कहा "इस दौरे पर खिलाड़ियों को ये मौका मिल सकेगा कि वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर लें। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि जो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट और बीबीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें ज्यादा मौके मिल रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में वापसी को लेकर कप्तान इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज में खेलने से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां बेहतर तरीके से हो सकेंगी - आरोन फिंच

वेस्टइंडीज टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शुरूआती टीम में छह नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। फिंच ने आगे कहा "आप वर्तमान फॉर्म के आधार पर टीम का चयन करते हैं। जिन कंडीशंस में हम खेलने जा रहे हैं लगभग वैसी ही परिस्थितियां हमें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी मिलेंगी। खासकर सेंट लूसिया में और बांग्लादेश की परिस्थितियां भी इंडिया और यूएई के जैसे ही हैं।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे से कई स्टार प्लेयर्स ने अपना नाम वापस ले लिया था। अलग-अलग कारणों से इन खिलाड़ियों ने इस टूर पर नहीं जाने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने IPL का नाम लेकर कप्तान विराट कोहली पर साधा निशाना

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications