माइकल वॉन ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर आईपीएल (IPL) का नाम लेकर निशाना साधा है। विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के फॉर्मेट पर सवाल उठाए थे और कहा था कि फाइनल में कम से कम 3 मैच होने चाहिए क्योंकि सिर्फ एक मैच के आधार पर ही किसी टीम को खराब नहीं कहा जा सकता है। माइकल वॉन ने विराट कोहली के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि 3 मैचों के के आयोजन के लिए शेड्यूल कैसे एडजस्ट होगा। क्या इसके लिए आईपीएल को छोटा किया जाएगा ?
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद कहा था कि फाइनल में और भी मैचों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इस चीज के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हूं कि वर्ल्ड की बेस्ट टेस्ट टीम का फैसला सिर्फ एक मुकाबले के आधार पर किया जाए। कम से कम तीन मैचों तक आपके कैरेक्टर का टेस्ट होना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा भारत की सेकेंड फेवरिट टीम होना काफी शानदार बात है
माइकल वॉन के मुताबिक बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल की वजह से ऐसा संभव नहीं है
विराट कोहली के इस बयान से माइकल वॉन इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने इसके लिए बिजी इंटरनेशनल कैलेंडर का हवाला दिया। माइकल वॉन ने ट्वीट करके कहा "आप इसे शेड्यूल में कैसे फिट करेंगें। क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साल में आईपीएल को दो हफ्ते तक छोटा किया जाएगा ताकि फाइनल में एक से ज्यादा मुकाबले हो सकें। मुझे इस पर शक है। फाइनल में टीमों को और खिलाड़ियों को पता होता है कि हमें अच्छा परफॉर्मेंस करना ही है। यही चीज उन्हें महान बनाती है।"
माइकल वॉन के इस बयान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ब्रैड हॉग ने भी सहमति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं इस मामले में माइकल वॉन से सहमत हूं।
ये भी पढ़ें: WTC Final के बाद डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन और विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया