बाबर आजम की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ऑस्‍ट्रेलियाई टी20 कप्‍तान आरोन फिंच, तारीफ में कही बड़ी बात

Australia T20 Squad Training Session
आरोन फिंच ने बाबर आजम को शानदार बल्‍लेबाज करार दिया

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के लिए हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) अच्‍छा नहीं बीता। आरोन फिंच (Aaron Finch) के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम गत चैंपियन के रूप में उतरी थी, लेकिन सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी। ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में कई बार ड्रामा देखने को मिला, जिसमें घरेलू टीम को तो नहीं, लेकिन पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को जबरदस्‍त फायदा मिला।

Ad

पाकिस्‍तान की टीम शुरूआती दो मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी, लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड्स से हार जाना और पाकिस्‍तान का बाकी तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना किसी कहानी की तरह लगा।

बाबर आजम का बल्‍ले से प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन उनके गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में काफी प्रभावित किया। बाबर आजम भले ही टी20 वर्ल्‍ड कप में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके हो, लेकिन उनकी क्‍लास से क्रिकेट फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हैं।

आजम ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले शानदार प्रदर्शन किया और उनकी तुलना महान विराट कोहली से होती है। ऑस्‍ट्रेलिया के टी20 कप्‍तान आरोन फिंच भी बाबर आजम की बल्‍लेबाजी से काफी प्रभावित हैं।

आरोन फिंच ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की। फिंच के हवाले से फोक्‍स स्‍पोर्ट्स वीडियो में क्रिकेट पाकिस्‍तान ने कहा, 'बाबर आजम तीनों प्रारूपों में मेरे टॉप-3 में रहेंगे। आपको ऐसा लगता है कि आप उन्‍हें आउट ही नहीं कर सकते हैं। यह मायने नहीं रखता कि आपने उनके खिलाफ क्‍या किया, क्‍योंकि उनके पास बल्‍ले से हर चीज का जवाब है।'

फिंच ने आगे कहा, 'बाबर आजम एक दिग्‍गज और अविश्‍वसनीय खिलाड़ी हैं। वो बहुत क्‍लासी बल्‍लेबाज हैं। वो गेंद को जहां भेजते हैं, वो उसी दिशा में जाती है। वो ऐसे हैं जो हमेशा मैच में हावी होते हैं और लगभग ऐसा महसूस होगा कि वो आपके खिलाफ हमेशा आक्रामक होकर खेलेंगे।'

मार्नस लैबुशेन और नाथन लियोन ने फिंच से सहमति दर्ज कराई जबकि मैक्‍सवेल ने कहा, 'बाबर आजम तीनों प्रारूपों में निरंतर रन बना रहे हैं। वो क्‍लासी, होशियार हैं और हर जगह रन बना रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications