IPL 2020 में स्‍टार ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर को धुंधला दिख रहा था, ठीक होने के लिए उठाया बड़ा कदम

एरॉन फिंच
एरॉन फिंच

ऑस्‍ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्‍तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को खुलासा किया कि पिछले साल यूएई में संपन्‍न आईपीएल के दौरान उन्‍हें धुंधलापन महसूस हुआ और इसे ठीक कराने के लिए उन्‍होंने अपनी आंख की सर्जरी कराई है।

अब तक सर्जरी सफल हुई, लेकिन 34 साल के फिंच का मानना है कि असली संकेत तब मिलेंगे जब लाइट के नीचे खेलूंगा। ऑस्‍ट्रेलिया को वेस्‍टइंडीज दौरे पर आठ सीमित ओवर मैच खेलने हैं और यह सभी फ्लड नाइट के नीचे खेले जाएंगे।

आरोन फिंच ने कहा, 'मैंने आईपीएल 2020 के दौरान यह नोटिस किया। एक दिन कुछ बदलाव महसूस हुआ। मुझे धुंधला दिख रहा था। दिन में यह नोटिस में नहीं आया, लेकिन रात में ज्‍यादा ध्‍यान गया। दुबई में ज्‍यादा बेहतर ध्‍यान गया क्‍योंकि वहां की रोशनी ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर नहीं है।'

फिंच ने आगे कहा, 'मैंने ध्‍यान दिया कि मेरी दृष्टि बहुत तेज नहीं है। लाइट के नीचे आंखों के सामनकुछ गोले आ रहे थे और गेंद को देखने में हल्‍की परेशानी हो रही थी। मैंने लेंस पहने की कोशिश की, लेकिन यह आंखों पर सही तरह नहीं फिट हुए।'

असली फर्क लाइट के नीचे दिखेगा: फिंच

आरोन फिंच ने मार्च में न्‍यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद सर्जरी कराई। उन्‍होंने कहा, 'हमें लगा कि यह सर्जरी कराने का सबसे सही समय है। इसमें करीब तीन सप्‍ताह की प्रक्रिया थी, जो बहुत अच्‍छे से पूरी हुई।'

ऑस्‍ट्रेलिया को आगे काफी क्रिकेट फ्लड लाइट के नीचे खेलनी है। फिंच ने कहा कि सर्जरी का असली नतीजा लाइट के नीचे ही आएगा। कंगारू कप्‍तान ने कहा, 'मुझे अभी बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। मैंने कड़ी सतह पर इंडोर अभ्‍यास किया। सबकुछ साफ दिख रहा था। ऐसा लगा कि सर्जरी एकदम सही हुई है। मेरे ख्‍याल से सबसे बड़ा टेस्‍ट रात के मुकाबलों में होगा। तब मुझे अपनी दृष्टि में असली फर्क देखने को मिलेगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now