रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के इस आईपीएल (IPL) सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है। टीम अपने पहले दो में से दो मुकाबले जीत चुकी है। आरसीबी की इस शानदार शुरुआत को लेकर टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आरसीबी के बोल्ड डायरीज सेगमेंट में इंटरव्यू के दौरान एबी डीविलियर्स ने टीम के लगातार दो जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हमने एक ऐसी शुरुआत की है जिससे बैटिंग यूनिट के तौर पर स्पेशल फील होता है। अब टीम को लगातार इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा और ये काफी अहम चीज है। अगर हम दो या तीन बार ऐसा कर देते हैं तो खुद पर विश्वास करना शुरु कर देंगे। एक बैटिंग यूनिट और एक टीम के तौर पर आप इस पोजिशन में रहना चाहते हैं।"
ये भी पढ़ें: आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बनने के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
एबी डीविलियर्स के मुताबिक टीम को अपना मोमेंटम बनाए रखना होगा
डीविलियर्स ने आगे कहा "आप टीम में एक विनिंग कल्चर चाहते हैं। सभी खिलाड़ियों को ये लगना चाहिए कि अगर मैं नहीं कर रहा तो वो करने जा रहा है, अगर वो नहीं कर पा रहा है तो मैं करने जा रहा हूं। इससे टीम का फ्लो काफी शानदार बन जाएगा। हम इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे।"
आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से की। पहले मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर मुंबई को हराया, उसके बाद दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टीम चाहेगी कि इसी तरह लगातार जीत हासिल करती रहे और टाइटल अपने नाम करे। आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है।
ये भी पढ़ें: दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL की बेस्ट गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया