दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL की बेस्ट गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ अपने आईपीएल (IPL) करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दीपक चाहर ने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट चटकाए जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

दीपक चाहर ने मिड इनिंग ब्रेक के दौरान बताया कि उन्होंने किस तरह से सीमिंग कंडीशंस का फायदा उठाया। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से गेंद स्विंग से ज्यादा सीम हो रही थी। गेंद शुरुआत में सीम हो रही थी और हमने सही एरिया में गेंदबाजी की। इस साल हमने काफी अच्छी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की है। पहले मैच के बाद हमारे लिए एक वेकअप कॉल था। मुझे काफी प्लानिंग करनी पड़ी क्योंकि यहां पर पहले दो मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग रहे। हमें अच्छी तरह से तैयारी का थोड़ा मौका मिला। हमने अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट किया और चीजें हमारे पक्ष में गईं।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स के आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

दीपक चाहर ने चार दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट करके बड़ा झटका दिया। इसके बाद क्रिस गेल, दीपक हूडा और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट भी निकाला। यही वजह रही कि पंजाब की टीम बैकफुट पर आ गई और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

पंजाब किंग्स पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 106/8 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16वें ओवर में ही सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन ये पहली जीत है। दीपक चाहर को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: क्रिस मॉरिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने को लेकर दिया बड़ा बयान

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता