दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) ने आगामी आईपीएल नीलामी (IPL 2024 Auction) को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। डीविलियर्स का मानना है कि आगामी मिनी नीलामी में आरसीबी को एक्स फैक्टर्स पर नजर रखनी होगी, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटना जानते हैं।
एबी डीविलियर्स ने आरसीबी के रिटेंशन को देखकर कहा कि फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाजी काफी मजबूत की है। हालांकि, उनका मानना है कि आरसीबी को अपने गेंदबाजी विभाग में मजबूती लाने की जरुरत है। एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2024 नीलामी में आरसीबी की रणनीति पर अपनी राय प्रकट की।
उन्होंने कहा, 'आरसीबी को एक्स फैक्टर प्लेयर्स की जरुरत है। अगर मैं वहां होता तो एक्स फैक्टर स्पिनर और एक्स फैक्टर तेज गेंदबाज खोजता। उनकी बल्लेबाजी अच्छी नजर आ रही है, लेकिन वो दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक और बड़े शॉट जमाने वाले बल्लेबाज पर ध्यान दे सकते हैं।'
एक्स फैक्टर के बारे में बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में जंचेगा। एबीडी का मानना है कि स्टार्क जेसे खिलाड़ियों की जरुरत पड़ेगी, जो आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बड़े स्कोर बनने के बीच विकेट निकालकर दे सकते हैं।
डीविलियर्स ने कहा, 'स्टार्क पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। वो बता चुके हैं कि वो कितना बेहतर महसूस करते हैं यहां। वो टेस्ट मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं। वो एक्स फैक्टर बन सकते हैं क्योंकि चिन्नास्वामी में आपको इस तरह के गेंदबाज की जरुरत पड़ेगी। वो अनुभवी और स्मार्ट हैं तो अच्छा कदम होगा।'
बता दें कि स्टार्क ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले और 7.17 की इकोनॉमी से 34 विकेट लिए। वो आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। माना जा रहा है कि स्टार्क को खरीदने में फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मच सकती है।