AB de Villiers Prediction on CT 2025 Finalists: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में खिताब जीतने की रेस में 8 टीमें शामिल थीं, लेकिन अब सिर्फ 4 टीमें बाकी बची हैं। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहीं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने बड़ी भविष्वाणी करते हुए, उन 2 टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा सकता है।
बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है और ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हैं। पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल का आयोजन 5 मैच को लाहौर के गदाफी स्टेडियम में होगा। जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, फाइनल मैच 9 मार्च को होना है।
एबी डिविलियर्स ने बताया किन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
एबी डिविलियर्स को भले ही क्रिकेट से संन्यास लिए काफी साल हो गए हैं, लेकिन वो अभी भी इस खेल के साथ जुड़े हुए हैं। एबी डिविलियर्स अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इसी बीच यूट्यूब पर बातचीत के दौरान एक फैन ने डिविलियर्स से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्वाणी करने को कहा।
इस पर डिविलियर्स ने कहा,
"भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हम भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल देखेंगे। यह पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जैसा हो सकता है और अगर इतिहास खुद को दोहराता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।"
गौरतलब हो कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की सेना ने कमाल कर प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी। इस तरह 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीती थी।