3 बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज जिनके सामने ऋषभ पंत IPL 2025 में पड़ सकते हैं फीके

Neeraj
पंत के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें (photo credit- X/@LucknowIPL/@mipaltan)
पंत के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें (photo credit- X/@LucknowIPL/@mipaltan)

Left handers who can outshine Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को लीग इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा है और उन्हें अपना कप्तान बनाया है। LSG को उम्मीद है कि पंत बेहतरीन कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी करके उन्हें पहली बार आईपीएल का चैंपियन बना सकते हैं। हालांकि आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले पंत लगातार बेंच पर बैठे हुए थे और उनकी लय कैसी है यह सीजन शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा। लीग में कुछ युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अपने प्रदर्शन से पंत को पीछे छोड़ सकते हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही तीन बल्लेबाजों पर।

Ad

#3 तिलक वर्मा

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैच में 416 रन बनाने वाले तिलक वर्मा इस सीजन टीम के लिए काफी अहम होंगे। तिलक ने कुछ महीनों पहले ही लगातार तीन T20 शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी। दो शतक उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में लगाए थे और तीसरा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया था। तिलक के खेल में गजब का सुधार देखने को मिला है और इस सीजन उनके लगातार तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। ऐसे में तिलक के पास लंबी और प्रभावशाली पारियां खेलने का मौका होगा।

#2 यशस्वी जायसवाल

23 साल के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल केवल राजस्थान रॉयल्स ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के भी भरोसेमंद ओपनर बन चुके हैं। जायसवाल ने राजस्थान के लिए पिछले सीजन 16 मैचों में 435 रन बनाए थे लेकिन फिर भी यह सीजन उनके लिए बहुत सफल नहीं माना गया था। इसका कारण है कि 2023 में केवल 14 मैचों में ही उन्होंने 625 रन बना दिए थे। पारी की शुरुआत करने वाले जायसवाल पर जिम्मेदारी तो रहती है लेकिन उनके पास पूरे 20 ओवर खेलने का मौका भी होता है। धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले जायसवाल कई मायनों में पंत को पीछे छोड़ सकते हैं।

#1 अभिषेक शर्मा

पिछले सीजन आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन करने के बाद से अभिषेक शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। पिछले सीजन 16 मैचों में 484 रन बनाने वाले अभिषेक की स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक की रही थी। आईपीएल में यह किसी भी टॉप ऑर्डर में खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट होगी।

अभिषेक को सीजन समाप्त होने के बाद T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला और केवल 16 पारियों में ही वह दो शतक लगा चुके हैं। अभिषेक जिस तरह का इम्पैक्ट मैच में डालते हैं उसकी बराबरी करना पंत के लिए बेहद मुश्किल होगा। पहली गेंद से ही बड़ी हिट लगाने की जो क्षमता अभिषेक के पास है वह कई दिग्गज बल्लेबाजों के पास भी नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications