Abhishek Sharma celebration reason revealed: आईपीएल 2025 में शनिवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को एक हाई स्कोरिंग मैच में आठ विकेट से हरा दिया। SRH की इस जीत के नायक युवा ओपनर अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने धुआंधार शतक लगाया। अभिषेक ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और उसे मैदान में मौजूद लोगों को दिखाया। उनका पर्ची वाला यह सेलिब्रेशन काफी तेजी से वायरल हुआ और लोग यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक ने खुद इस राज का खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने यह पर्ची वाली सेलिब्रेशन क्यों की थी।
अभिषेक ने कहा, मैंने इसे आज ही लिखा था क्योंकि मैं उठने के बाद आमतौर पर कुछ लिखता हूं। मुझे ऐसे ही ख्याल आया कि यदि आज मैं कुछ करता हूं तो यह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। मुझे ऐसा लगा कि आज मेरा दिन है।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने केवल 36 गेंद में 82 रन बना दिए थे। हालांकि पिच को देखते हुए शुरू से ही यह लग रहा था कि हैदराबाद इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जाएगी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 12.2 ओवर में ही 171 रनों की साझेदारी कर डाली और पंजाब को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। आमतौर पर आक्रामक दिखने वाले हेड शांत लिखे लेकिन अभिषेक में लगातार बल्ला चलाया। उन्होंने केवल 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 55 गेंद में 141 रनों की पारी खेली।
अभिषेक की पारी में 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। आईपीएल में वह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने भी 37 गेंद में 66 रनों का योगदान दिया जिससे SRH ने 18.3 ओवर में ही आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। अभिषेक को इतनी बड़ी पारी खेलने का मौका खुद पंजाब ने ही दिया था। यश ठाकुर ने उनका विकेट नो-बॉल पर लिया। युजवेंद्र चहल ने उनका कैच गिराया।