3 Indian batters most sixes against England T20I match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और उसने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। भारत को लक्ष्य हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और 12.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने एक कमाल की पारी खेली।
अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंदों में 79 रन जड़ दिए, जिसमें 5 चौकों के साथ-साथ 8 छक्के भी शामिल रहे। इस तरह अभिषेक अब इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
3. सूर्यकुमार यादव (6)
इंग्लैंड के खिलाफ एक T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूदा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए मैच में बेहतरीन शतक जड़ा था और 117 रन बनाए। अपनी इसी पारी के दौरा सूर्या ने 6 छक्के जड़े थे। इसके अलावा उनके बल्ले से 14 चौके भी आए थे।
2. युवराज सिंह (7)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचाने का काम साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। युवराज ने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और 16 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस दौरान युवराज ने अपनी पारी में 7 छक्के जड़े थे चौके सिर्फ 3 ही लगाए थे।
1. अभिषेक शर्मा (8)
टीम इंडिया के लिए टी20 में पिछले कुछ समय से नियमित रूप से पारी की शुरुआत कर रहे अभिषेक शर्मा का कोलकाता में आतिशी अंदाज देखने को मिला। उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रूख अपनाया और इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अभिषेक ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के भी शामिल रहे। अभिषेक की पारी की मदद से ही इंग्लैंड के द्वारा दिए गए लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल करने में कामयाबी पाई।