5 खिलाड़ी जो TNPL 2024 में दमदार प्रदर्शन के कारण 2025 मेगा ऑक्शन में अपना पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं हासिल

Photo Credit: IPl Official Website and X@TNPremierLeague
Photo Credit: IPl Official Website and X@TNPremierLeague

5 TNPL stars who could get their first IPL contract in 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2024) का आठवां सीजन खत्म हो चुका है। इस बार भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स ने खिताब अपने नाम किया

डिंडिगुल ड्रैगन्स की टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए बड़ी मुश्किल से प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले में उसने चार बार की चैंपियन चेपक सुपर गिलिज को हराया और फिर फाइनल मैच में लाइका कोवई किंग्स को शिकस्त देकर अपना पहला टाइटल जीता।

अन्य टी20 लीग्स की तरह TNPL के भी कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुके हैं। TNPL के इस सीजन में भी कई खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत वे अब 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं।

TNPL 2024 के ये 5 खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत 2025 के मेगा ऑक्शन में हासिल कर सकते हैं अपना पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट

5. अभिषेक तंवर

2022 में भी अभिषेक तंवर TNPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उस सीजन के बाद भी उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। लेकिन उन्हें मिला नहीं था। दो साल बाद अभिषेक ने एक बार फिर अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत 2025 में अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की उम्मीद जगाई है। टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 8 विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक ने अपनी टीम के लिए 223 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए। अभिषेक अपनी ऑलराउंडर खूबी के चलते पहली बार 2025 में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं।

4. एस अजीतराम

एस अजीतराम ने TNPL 2024 आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजहंस का प्रतिनिधित्व किया। 25 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 18.81 की औसत से 11 विकेट हासिल किए। अजीतराम अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। अजीतराम भविष्य में टी20 फॉर्मेट के सबसे किफायती स्पिनर बन सकते हैं।

3. तुषार रहेजा

विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा TNPL 2024 में सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 9 मैचों में 36 की औसत से 324 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे। इस दौरान रहेजा का स्ट्राइक रेट 150 का रहा। 2025 में कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर वह आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

2. एम.पोइयामोझी

सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एम.पोइयामोझी पर होंगी, क्योंकि वह TNPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहे। उन्होंने 7 मैचों में 13.68 की औसत से 16 विकेट झटके। इस दौरान 33 वर्षीय गेंदबाज का इकॉनमी रेट 8.16 का रहा। पोइयामोझी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, उनकी ये स्किल आईपीएल फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकती है।

1. मोहम्मद अली

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजहंस के ऑलराउंडर मोहम्मद अली भी अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से खूब चर्चा में रहे। उन्होंने 9 मैचों में इतने ही विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी ने 19 वर्षीय ऑलराउंडर ने 141.80 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications