एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन  सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket 2023

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि वो कौन-कौन सी ऐसी चार टीमें हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुकाबलों की अगर बात करें तो टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है, ये मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

एडम गिलक्रिस्ट ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर की भविष्यवाणी

भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होने की वजह से इस बार टीम इंडिया को भी फेवरिट माना जा रहा है। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि वो कौन-कौन सी चार टीमें हैं जो अंतिम-4 में जगह बना सकती हैं। अहमदाबाद में एक इवेंट के दौरान गिलक्रिस्ट ने कहा,

मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में जा सकती हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दो अन्य टीमें हैं। साउथ अफ्रीका में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया ने काफी कुछ सीखा होगा। उन्हें वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के साथ तीन वनडे मैच खेलने हैं और इस दौरान वो अपनी टीम का आंकलन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल काफी जबरदस्त तरीके से जीता है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग की नंबर एक टीम है। वहीं इंग्लैंड की टीम भी काफी बेहतरीन लय में नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now