ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जबरदस्त शुरुआत की है। उन्होंने आरसीबी के पहले मुकाबले में 39 रनों की शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल के आरसीबी में आने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
दानिस सैट के साथ इंटरव्यू में ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि किस तरह ऑक्शन की शुरुआत से पहले एडम जैम्पा ने विराट कोहली को मैसेज किया था कि मुझे टीम में लेना है। उन्होंने बताया,
ये एक बहुत ही मजेदार स्टोरी है। ऑक्शन के दिन न्यूजीलैंड में रात का वक्त था। क्वांरटीन में हम लोग ट्रेनिंग कर रहे थे। एडम जैम्पा के पास उस वक्त भी आरसीबी का कैप था। उन्होंने उस कैप को बाहर निकाला और हम दोनों ने साथ में फोटो लिया। जैम्पा ने उस तस्वीर को विराट कोहली के पास भेजा और कहा कि इन्हें खरीदना ही है। मैंने पहले ही मैक्सवेल को आरसीबी का कैप दे दिया है।
ये भी पढ़ें: दीपक हूडा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया
ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने काफी महंगी रकम में खरीदा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल नीलामी के दौरान काफी महंगी रकम में खरीदा। आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान मैक्सवेल के लिए 14 करोड़ 25 लाख की रकम खर्च की थी। ऑक्शन के दौरान मैक्सवेल के लिए सबसे पहली बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी दिलचस्पी दिखाई। हालांकि 4 करोड़ 40 लाख तक पहुंचने के बाद केकेआर और राजस्थान ने आगे बिड लगाने से मना कर दिया और आरसीबी और सीएसके के बीच होड़ लग गई। आखिर में आरसीबी ने बाजी मारी।
पिछले कई सीजन से लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मैक्सवेल के लिए इतनी बड़ी बोली देखकर हर कोई हैरान था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए किए गए उनके परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें आईपीएल में भी काफी तवज्जो मिली।
ये भी पढ़ें: आखिर ओवर में संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने का कारण सामने आया, कुमार संगकारा ने किया खुलासा