आरसीबी का दिग्गज खिलाड़ी पहले मुकाबले में नहीं लेगा हिस्सा, बड़ी वजह आई सामने

आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी एडम जैम्पा (Adam Zampa) अपनी टीम के लिए पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एडम जैम्पा आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप में भी काफी दिनों तक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले से भी वो बाहर हो गए हैं।

आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने ये जानकारी दी। आरसीबी डायरीज में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले के लिए आरसीबी के पास सारे विदेशी प्लेयर मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा,

हमारे सारे विदेशी प्लेयर्स पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। एडम जैम्पा की शादी हो रही है। ये उनके लिए काफी अहम समय है। एक फ्रेंचाइज के तौर पर हमें इसकी जानकारी है और हम इसका सम्मान भी करते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

एडम जैम्पा की शादी होने वाली है

माइक हेसन ने बताया कि एडम जैम्पा शादी करने वाले हैं के बाद आरसीबी की टीम को ज्वॉइन करेंगे। जैम्पा ने इससे पहले ऐलान किया था कि वो अप्रैल की शुरुआत में हैटी पालमर से शादी करेंगे। आईपीएल में आने से पहले प्लेयर्स को सात दिन के क्वांरटीन में रहना होता है ऐसे में ये अब तय हो गया है कि जैम्पा पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। जैम्पा को लेकर माइक हेसन ने कहा,

उम्मीद करते हैं कि एडम जैम्पा काफी शानदार वक्त बिताएंगे ताकि जब वो टीम को ज्वॉइन करें तो तरोताजा रहें और टीम के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएं।

इससे पहले माइक हेसन ने एबी डीविलियर्स समेत आरसीबी प्लेयर्स के इंडिया पहुंचने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

हमारी टीम के प्लेयर 1 अप्रैल से आने शुरु हो जाएंगे। फिन एलेन 1 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के लिए टी20 मुकाबले में व्यस्त रहेंगे और उसके बाद वो आईपीएल के लिए इंडिया आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जैसे डेनियल सैम्स और केन रिचर्डसन भी उसी दौरान आएंगे। एबी डीविलियर्स 28 मार्च को आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर फिर हुआ विवाद, काइले जैमिसन के जबरदस्त कैच को अंपायर ने नकारा

Quick Links