5 spinners who took fastest 200 wickets in ODI: वर्तमान में इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच के पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में हो रहा है। इस मुकाबले में अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद ने एक बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, आदिल रशीद ने मैच में जैसे ही अपना पहला विकेट हासिल किया, तो वह एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। एक विकेट की मदद से उन्होंने वनडे करियर में 200 विकेट के आंकड़े को छुआ। इसके साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 200 विकेट झटकने वाले तीसरे स्पिन गेंदबाज भी बन गए। इस आर्टिकल में हम उन 5 स्पिनर्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए हैं।
इन 5 स्पिन गेंदबाजों ने वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए
5. अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कुंबले को वनडे करियर में 200 विकेट अपने नाम करने के लिए 144 पारियां लगी थीं। उन्होंने अपने 271 मुकाबले खेले, जिसमें 30.89 की औसत से 337 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान कुंबले दो बार पांच विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे। श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी संयुक्त रूप से कुंबले के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने भी 144 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था।
4. अब्दुर रज्जाक
पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने इस आंकड़े को 140 पारियों में छूने में सफलता हासिल की थी। अब्दुर रज्जाक ने अपने वनडे करियर में 207 विकेट झटके।
3. आदिल रशीद
इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रशीद ने वनडे में 200 विकेट दर्ज करने के लिए 131 पारियां लीं। वह अब तक 201* विकेट चटका चुके हैं।
2. शेन वॉर्न
दिवंगत शेन वॉर्न को स्पिन का जादूगर माना जाता है। उनकी फिरकी से बच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। वॉर्न ने वनडे में अपना 200वां विकेट 124वीं पारी में हासिल किया था। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 194 मैचों में 293 विकेट अपने नाम किए।
1. सकलैन मुश्ताक
वनडे में सबसे कम पारियों में 200 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं। पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक ने सिर्फ 101 पारियों में इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया था। मुश्ताक ने 169 मैचों में 288 शिकार किए।