Bangladesh Semi-final Chances : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काफी ज्यादा अहम है। अगर अफगानिस्तान की टीम ये मुकाबला जीत गई तो फिर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों का खेल खत्म हो जाएगा।
हम आपको तीनों टीम के समीकरण के बारे में बता देते हैं कि कौन सी टीम किस तरह सेमीफाइनल में जा सकती है।
1.अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें हर-हाल में बांग्लादेश को हराना ही होगा। अगर अफगान टीम सिर्फ एक रन से मुकाबला जीत लेती है, तब भी वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे। उन्हें बस किसी तरह जीत की जरुरत है। वहीं मैच अगर बारिश की वजह से रद्द भी हो गया तब भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में चली जाएगी, क्योंकि उन्हें एक प्वॉइंट मिल जाएगा और 3 प्वॉइंट के साथ वो आसानी से सेमी में चले जाएंगे।
2.ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान ये मुकाबला हार जाए। ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि अफगानिस्तान ये मैच हारे जरुर लेकिन करीब जाकर हारे, ताकि बांग्लादेश का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर ना हो जाए। ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि 12.4 ओवर के बाद ही बांग्लादेश टार्गेट को हासिल कर पाए।
3.बांग्लादेश
बांग्लादेश टीम के भी सेमीफाइनल में जाने के चांस हैं। अगर वो 12.1 ओवर में 116 के टार्गेट को हासिल कर लेते हैं तो फिर उनका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर हो जाएगा और ऐसी स्थिति में बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर टीम स्कोर लेवल करने के बाद छक्का लगा देती है तो फिर 12.4 ओवर में भी मुकाबला अपने नाम कर सकते हैं। तब भी बांग्लादेश सेमीफाइनल में जा सकती है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी काफी अच्छी की और उन्हें 115 रन पर ही रोक दिया। इसी वजह से बांग्लादेश के पास भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है। हालांकि इसके लिए उन्हें तेज बल्लेबाजी करनी होगी। टीम को काफी आक्रामक रुख अख्तियार करना होगा। उनके पास ऐसा करने की पूरी क्षमता है।