Afghanistan vs Bangladesh, 52nd Match Rain Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 52वां मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला तीन टीमों के लिहाज से काफी अहम है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश तो इस मैच में खेल ही रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की भी निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि अगर अफगानिस्तान ये मुकाबला जीत गई तो फिर कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। हालांकि मैच के दौरान बारिश आ गई है और अगर मुकाबला रद्द होता है तो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को ही झटका लगेगा।
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। हालांकि जैसे ही अफगानिस्तान की पारी खत्म हुई तेज बारिश आ गई। अब अगर बारिश लगातार होती रही और मुकाबला नहीं हो पाया तो फिर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया दोनों बाहर हो जाएंगे। अफगानिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 2 ही अंक रहेंगे। इसी वजह से अगर ऑस्ट्रेलिया को अंतिम-4 में जाना है तो फिर अफगानिस्तान को ये मैच हारना काफी जरूरी है।
तीनों टीम के सेमीफाइनल में जाने के दरवाजे खुले हैं
इस मुकाबले में तीनों ही टीमों के चांस हैं। अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें किसी तरह से इस मुकाबले को जीतना ही होगा। अगर वो एक रन से भी जीत जाते हैं, तब भी सेमीफाइनल में चले जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जरुरी है कि बांग्लादेश किसी तरह अफगानिस्तान को हरा दे। हालांकि अगर बांग्लादेश ने बड़ी जीत हासिल कर ली तब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा हो जाएगा।
बांग्लादेश टीम के भी सेमीफाइनल में जाने के चांस हैं। अगर उन्हें अंतिम-4 में जाना है तो फिर अफगानिस्तान के इस टार्गेट को 12.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर उन्होंने ऐसा कर दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी और बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। इसी वजह से तीनों टीम के समीकरण अभी खुले हुए हैं और कोई भी टीम सेमीफाइनल में जा सकती है।