Afghanistan vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज सुपर 8 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन से रोमांचक जीत अर्जित की। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है।
मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 105 रन बनाकर सिमट गई। मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासतौर पर नवीन उल हक ने अपनी गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर फैंस काफी खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को बधाइयां दी है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दी अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई
(अफगानिस्तान की यह जीत वाकई में ऐतिहासिक है, पूरे भारत को अफगानिस्तान पर गर्व और खुशी हो रही है।)
(अफगानिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया बाहर।)
(भारत और अफगानिस्तान की ब्लू जर्सी ने ग्रीन जर्सी वाली पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।)
(मिचेल मार्श आज के मुकाबले में दर्शकों के बीच।)
(मुझे नहीं पता क्यों पर अफगानिस्तान की यह टीम 1983 की भारतीय टीम की तरह लगती है। क्या राशिद खान एंड कंपनी वो कर पाएंगे जो कपिल देव और उनकी टीम ने 1983 में किया था।)
(ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर जाने की बधाई देते हुए।)
(सोच से परे ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मुबारकबाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम।)
(क्या रोमांचक मुकाबला था। क्रिकेट इतिहास के रोमांचक मुकाबलों में से एक। मुबारकबाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम।)
(अफगान जलेबी टॉप पर। वर्ल्ड इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान ने t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप से बाहर।)