AFG vs NZ Only test Called off 4th day: न्यूजीलैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। कीवी टीम भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए आई हुई है। दोनों टीमों के बीच ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाने वाला ये मैच 9 सितम्बर से शुरू होना था। लेकिन गीली आउटफील्ड और बारिश की वजह से पहले चार दिनों में टॉस तक नहीं हो पाया है। गुरुवार को उम्मीद थी कि मैच शुरू होगा, लेकिन टॉस से पहले बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और अम्पायर्स ने चौथे दिन के खेल को भी रद्द कर दिया।
AFG vs NZ टेस्ट पर रद्द होने का मंडराया खतरा
वहीं, पांचवें दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना है, ऐसे में इस मुकाबले पर बिना गेंद फेंके रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले दो दिन बारिश ना के बराबर हुई थी, लेकिन ग्राउंड्स मेंस मैदान को सुखाने में सफल नहीं हो पाए थे। इसकी मुख्य वजह स्टेडियम में मूल सुविधाओं का ना होना था। स्टाफ मेंबर्स बिजली वाले पंखों की मदद से पिच को सूखा रहे थे। वहीं, गीली सतह को काटकर रिप्लेस किया जा रहा था।
एक और रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की आउटफील्ड को गीला होने से बचाने के लिए वेडिंग टेंट्स का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि, तेज बारिश के बाद अरुण जेटली स्टेडियम से तरपाल को लाया गया था। पांचवें दिन मुकाबला खेला जाएगा या नहीं इस बात का फैसला शुक्रवार को सुबह 8 बजे आंकलन करने के बाद ही लिया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ सात मैच ही बिना गेंद फेंके रद्द हुए हैं। पिछली बार ऐसा 1998 में डुनेडिन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच में हुआ था। मैच रद्द होने से अफगानिस्तान की टीम के साथ-साथ उसके फैंस को भी तगड़ा झटका लगेगा। पहली बार अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने वाली थी। टेस्ट फॉर्मेट में ये उसका दसवां मुकाबला है। अफगानिस्तान के अधिकारी बीसीसीआई के इंतजामों से खुश नहीं हैं और उन्होंने फिर से इस मैदान पर ना खेलने की बात भी कही है।