AFG vs PAK : अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बाबर आजम की आई प्रतिक्रिया, युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे 

Rahmanullah Gurbaz and Babar Azam
Rahmanullah Gurbaz and Babar Azam

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) की टीमों के बीच श्रीलंका में वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, अभी तीसरा मैच होना बाकी है, जो 26 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच तो एकतरफा था, लेकिन 24 अगस्त को खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा।

अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद बाबर आजम ने क्या कहा?

दोनों टीमों की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली और यह पहला मौका है जब इन दोनों टीमों ने मिलकर किसी एक मुकाबले में 600 से अधिक रन बनाये हों। पाकिस्तान ने इस मैच के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान को सिर्फ एक विकेट से हरा दिया।

इस मैच को जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अपनी टीम की जीत के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा,

"इस जीत का पूरा श्रेय टीम के इन लड़कों को जाता है। हमने जब बल्लेबाजी शुरू की थी, तब सिर्फ साझेदारियां बनाने की कोशिश की थी। हम देखना चाहते थे कि 40 ओवर के बाद हम कहां तक पहुंचते हैं। हमारे पास निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी है।"

इस मैच में पाकिस्तान को जीत दिलाने में उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बल्ले से एक छोटा, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने पांच गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 10 रन बनाए और अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी। ऐसे में बाबर आजम ने नसीम की तारीफ करते हुए कहा,

"नसीम मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। क्रिकेट में आपको हमेशा सुधार करना पड़ता है। आप कभी संतुष्ट नहीं होते। आपको अपना स्वभाविक गेम खेलना होता है। हमारा ध्यान अब आखिरी मैच पर होगा और हम अपने इसी मोमेंटम को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।"

अब देखना होगा कि इस सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान अपनी पहली जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications