बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने हंबनटोटा में अपनी बल्लेबाजी का दम भी दिखाया। दरअसल, पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में है और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच से पूर्व प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ शॉट्स खेले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो चर्चा में है। वीडियो में शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम की जमकर धुनाई की। बाबर के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने लंबे-लंबे छक्के लगाए। यही नहीं उन्होंने बाबर के खिलाफ रिवर्स स्वीप भी लगाया। इस दौरान बाबर अपनी गेंदों की पिटाई होते देख बस मुस्कुराते नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि अफरीदी पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में वो अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज ने सीजन में खेले 12 मैचों में 26.60 की औसत से 133 रन ठोके थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.35 का रहा था।
वही, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार (22 अगस्त) को खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने अफगान टीम को 142 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 201 रनों पर सिमट गई थी। जवाबी पारी में अफगानिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवरों में महज 59 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.2 ओवरों में 18 रन देकर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, अफरीदी के खाते में दो विकेट आये। सीरीज का दूसरा मैच अब 24 अगस्त को खेला जायेगा।