Afghanistan Board Big Accusation ON BCCI : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नोएडा स्टेडियम विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है। अफगानिस्तान बोर्ड ने नोएडा में मैच खेलने के लिए बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है। अफगानिस्तान बोर्ड का कहना है कि बीसीसीआई ने हमारे सामने कोई दूसरा विकल्प ही नहीं छोड़ा था और इसी वजह से हमें मजबूरी में नोएडा में आकर खेलना पड़ा।
दरअसल 9 सितंबर से नोएडा में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना था लेकिन तीन दिन हो गए हैं और एक गेंद तक नहीं डाली जा सकी है। बारिश की वजह से हुई बदइंतजामी की वजह से अभी तक मैच शुरु नहीं हो पाया है। स्टेडियम को सुखाने के लिए पंखे का प्रयोग किया गया। साथ में यह भी खबर आई कि टेंट से पिच को ढका गया था। इसी वजह से मैदान इतना गीला हो गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हुईं। वहीं एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा गया कि खाना बनाने के लिए कैटरिंग स्टाफ वाशरूम के पानी का इस्तेमाल कर रहा था। इसी वजह से बीसीसीआई की काफी भद्द पिटी।
हमारे पास नोएडा के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था - ACB
पहले तो अफगानिस्तान बोर्ड ने कहा कि इसमें बीसीसीआई की कोई गलती नहीं है, उन्होंने हमें काफी सुविधा प्रदान की। हालांकि अब उनका एक और बयान आया है जिसमें अफगानिस्तान का कहना है कि बीसीसीआई ने उनके सामने नोएडा में खेलने के अलावा दूसरा कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,
हमारी पहली च्वॉइस लखनऊ का स्टेडियम था और दूसरी च्वॉइस देहरादून थी। हालांकि बीसीसीआई ने हमारे रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि यहां पर दोनों ही राज्यों की टी20 लीग का आयोजन हो रहा है। इसी वजह से मात्र यही एक ग्राउंड बचा था और हमारे पास दूसरी कोई च्वॉइस नहीं थी। आप विश्वास नहीं करेंगे, नोएडा स्टेडियम में जो सुविधाएं हैं, उससे बेहतर सुविधा तो अफगानिस्तान में है। हमने पिछले कुछ सालों में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार किया है।
आपको बता दें कि अब अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में मात्र दो दिन बचे हैं लेकिन खेल होना मुश्किल दिख रहा है।