पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की और कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर तो अफगानिस्तान ने खेल दिखाया।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पांचवें पायदान पर रही और अफगानिस्तान की टीम छठे नंबर पर रही। पाकिस्तान को अफगानिस्तान से हार का भी सामना करना पड़ा था। शोएब मलिक के मुताबिक पाकिस्तान की टीम उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाई, जितना बेहतर खेल अफगानिस्तान ने दिखाया था।
अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर खेल दिखाया - शोएब मलिक
ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान शोएब मलिक ने अफगानिस्तान टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। मेरी राय में अगर हम सिर्फ इस वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर खेल दिखाया। अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत दिखी। शायद हमारे लड़के थके हुए नजर आ रहे थे, क्योंकि वो लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। इसमें कोई शक नहीं है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से बेहतर दिखे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है।
पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। टीम से उम्मीदें काफी ज्यादा थीं लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा और इसी वजह से टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।