इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बड़ी टीमों को हराया। आज अफगानी टीम का मैच पांच बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजों का शुरू से अंत तक बेहतरीन तरीके से सामना किया। इस क्रम में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भारत के शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया।
इब्राहिम जादरान ने खेली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप की तीसरी सबसे बड़ी पारी
इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रनों की नाबाद पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने भारत के शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी।
अब इस लिस्ट में शिखर धवन चौथे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पांचवे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं। रचिन ने इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर न्यूज़ीलैंड के क्रिस हैरिस ने बनाया था। उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में चेन्नई के मैदान पर 130 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जिम्बाब्वे के नील जॉनसन ने लॉर्ड्स के मैदान पर बनाया था। जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर ने 1999 वर्ल्ड कप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में सबसे बड़ी पारी है।