Hindi Cricket News: बड़ी टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेलने को लेकर राशिद खान ने दिया बड़ा बयान

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ कप्तान राशिद खान
अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ कप्तान राशिद खान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम केवल तभी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जब उन्हें बड़ी टीमों के साथ ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले। गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश में संपन्न हुए टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान देश को हरा दिया था। साथ ही त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है।

त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच रद्द होने के बाद राशिद खान ने कहा, "हम इसके बारे में ड्रेसिंग रूम में चर्चा कर रहे थे कि कितना अच्छा होता अगर फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया होता। एक खिलाड़ी के तौर पर यह बात काफी निराश करती है कि फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाए।"

यह भी पढ़ें : टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा है कि सफेद गेंद के प्रारूप में अफगानिस्तान हमेशा से ही एक प्रतिस्पर्धी टीम रही है लेकिन लाल गेंद के प्रारूप में भी हमारी टीम का बेहतरीन उदय हुआ है। भारत के साथ 2018 में बेंगलुरू में खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में टीम को पारी और 262 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और अब बांग्लादेश को उसी के घर में हराया। राशिद खान का मानना है कि अगर उन्हें अपने खेल में सुधार करना है तो उन्हें टॉप टीमों के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के मीरपुर में मेजबान देश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिसके बाद दोनों ही टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित कर दिया गया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़