AFG vs AUS Lahore Weather: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 28 फरवरी को ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस ग्रुप से अभी तक एक भी टीम ने टॉप 4 में जगह नहीं बनाई है, जबकि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ग्रुप बी से सिर्फ इंग्लैंड बाहर हुआ है लेकिन अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार हैं। ऐसे में आज के मैच में सभी की नजर होने वाली है। हालांकि, इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है, क्योंकि लाहौर में बारिश की संभावना है। अगर मैच रद्द हुआ तो फिर समीकरण बदल सकते हैं। चलिए पहले हम आपको मौसम की जानकारी दे देते हैं।
AFG vs AUS मैच के दौरान कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में होने वाले मैच में बारिश का साया है लेकिन दोपहर के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। । AccuWeather के मुताबिक लाहौर में सुबह बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है लेकिन अच्छी बात यह है कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, मौसम साफ होता जाएगा। सुबह तेज बारिश होने के आसार हैं लेकिन इसके बाद इंद्रदेव की मेहरबानी देखने को मिल सकती है और मैच बारिश के खलल के बिना हो सकता है। हालांकि, अगर सुबह बारिश ज्यादा तेजी हुई और ग्राउंड नहीं सूखा तो फिर मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है।
AFG vs AUS मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
लाहौर में आज होने वाला मैच रद्द हुआ तो फिर अफगानिस्तान को झटका लग सकता है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक हासिल होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा लेकिन अफगानिस्तान 3 अंक में ही रह जाएगा और उसे इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में इंग्लिश टीम की बहुत बड़ी जीत की कामना करनी होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका करीबी हार के बावजूद अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप 4 में जगह बना लेगा। ऐसे में अफगानिस्तान को बाहर होना पड़ सकता है।