Champions Trophy में अफगानिस्तान से होनी है इंग्लैंड की टक्कर, क्या लाहौर में होगी बारिश? जानें मौसम का हाल

Neeraj
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Australia v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Afghanistan vs England Lahore weather forecast: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद ग्रुप बी में चीजें काफी रोमांचक हो गई हैं। अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज ग्रुप बी का एक और मुकाबला लाहौर में खेला जाना है। इस मैच को लेकर भी दर्शकों के मन में बारिश का डर होगा क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि लगातार दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो। इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अब करो या मरो की स्थिति में है क्योंकि एक और हार उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर समाप्त कर देगा।

Ad

इन दोनों टीमों को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की जरूरत है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेल दी थी जो चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी। हालांकि, इन सबके बावजूद इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि आस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी का नमूना सामने आया था क्योंकि वह इतने मजबूत स्कोर को भी नहीं बचा सके थे।

Ad

दूसरी ओर अफगानिस्तान को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से 100 से अधिक रनों के अंतर से हार मिली थी। इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर प्रभावी साबित नहीं हो पाए थे जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका ने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया था। अफगानिस्तान के लि रहमत शाह ने 90 रनों की पारी खेलकर अकेले संघर्ष किया था। अब दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर होंगी।

AFG vs ENG: कैसा होगा लाहौर का मौसम?

Accuweather के मुताबिक बुधवार को लाहौर में बारिश की संभावना काफी कम होगी। लगातार बादल छाए रहने की उम्मीद तो है, लेकिन उसके बाद भी बारिश होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे टॉस होना है और इसके बाद से लेकर मैच समाप्त होने तक बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिलने वाला है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications