91 साल में पहली बार हुआ ऐसा, अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद डाले रद्द

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच रद्द (Photo Credit - @mufaddal_vohra)
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच रद्द (Photo Credit - @mufaddal_vohra)

Afghanistan Vs New Zealand Test Match Washed Out : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नोएडा टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया है। बारिश की वजह से चार दिन का खेल रद्द हो चुका था और अब पांचवें दिन के खेल को भी रद्द कर दिया गया है। इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया। टेस्ट क्रिकेट के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई भी मुकाबला बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया हो। इस तरह अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में एक नया इतिहास बन गया। 21वीं सदी में टेस्ट मैच में पहली बार ऐसा हुआ है।

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 सितंबर से नोएडा में मैच खेला जाना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका। हालांकि मैच के टाइम बरसात नहीं हुई थी लेकिन रात में हुई बारिश की वजह से मैदान इतना गीला हो गया कि इसे सुखाया नहीं जा सका। नोएडा स्टेडियम में उतनी बेहतर फैसिलिटी नहीं थी, जितनी बाकी स्टेडियम में होती है। बदइंतजामी की कई सारी खबरें सामने आईं। मैदान को सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखों का इस्तेमाल हुआ। इसके अलावा कई जगह मैदान को खोदकर उसकी सतह को बदलने का प्रयास किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अफगानिस्तान बोर्ड ने नोएडा में बदइंतजामी का लगाया आरोप

इसी बीच अफगानिस्तान बोर्ड ने यह भी कहा कि वो कभी नोए़डा में दोबारा खेलने के लिए नहीं आएंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि यहां पर ठीक तरह से इंतजाम नहीं किए गए थे। ना तो स्टेडियम की फैसिलिटी बेहतर थी और ना ही सही तरह से भोजन की व्यवस्था की गई थी। उनके मुताबिक इससे बेहतर स्टेडियम अफगानिस्तान में हैं। इसके अलावा और भी कई तरह के आरोप अफगानिस्तान बोर्ड की तरफ से लगाए गए।

आपको बता दें कि 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब कोई भी टेस्ट मैच बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद डाले रद्द हो गया हो। दोनों ही टीमों को काफी निराश होना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now