नोएडा में बदहाली के लिए अफगानिस्तान खुद जिम्मेदार, नहीं मानी थी BCCI की बात; इस लालच ने डुबोई लुटिया

नोएडा का बदहाल स्टेडियम (Photo Credit - @Sports_Himanshu/@ACBofficials)
नोएडा का बदहाल स्टेडियम (Photo Credit - @Sports_Himanshu/@ACBofficials)

Afghanistan Board Had Choosen Noida Stadium Himself : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान नोएडा में जिस तरह के हालात हैं, उसके लिए बीसीसीआई की काफी आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने नोएडा में बेहतर फैसिलिटी नहीं दी और इसी वजह से दो दिन का खेल नहीं हो पाया। हालांकि अब इसको लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। उनके इस बयान से पता चलता है कि इस वक्त जो दिक्कतें आ रही हैं, उसके लिए काफी हद तक अफगानिस्तान खुद जिम्मेदार है।

Ad

दरअसल अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से नोएडा में खेला जाना था। हालांकि तेज बारिश की वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। स्टेडियम में काफी बदइंतजामी दिखी। दिन में बारिश नहीं होने के बावजूद इसे सुखाया नहीं जा सका। खबर यह है कि कवर्स की बजाय शादी वाले टेंट से पिच को ढका गया था और इसी वजह से पिच पूरी तरह से गीली हो गई। कई सारे इलेक्ट्रिक पंखे मैदान को सुखाने के लिए लगाए गए। जगह-जगह गड्ढे तक खोद दिए गए लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। पहले दो दिन का खेल हुआ ही नहीं।

बीसीसीआई ने हमें तीन वेन्यू का ऑफर दिया था - एसीबी

एक दिन पहले एसीबी के एक अधिकारी ने कहा था कि नोएडा में कोई भी ढंग का इंतजाम नहीं है और वो यहां पर कभी खेलने के लिए नहीं आएंगे। अब एक और बड़ा बयान सामने आया है जिसमें अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि उन्हें बीसीसीआई ने तीन जगहों का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से ग्रेटर नोएडा को चुना। एसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट मैनेजर मिन्हाजुद्दीन नाज ने कहा,

बीसीसीआई ने हमें तीन वेन्यू का ऑफर दिया था, जिसमें नोएडा, कानपुर और बेंगलुरू का स्टेडियम शामिल था। लेकिन हमने नोएडा को चुना क्योंकि यहां पर कनेक्टिविटी अच्छी थी। यह शहर दिल्ली से नजदीक है और काबुल से काफी बढ़िया कनेक्टिविटी है। हम यहां पर पहले आयरलैंड और जिम्बाब्वे की मेजबानी कर चुके हैं। हालांकि इस बार बारिश की वजह से सारा काम खराब हो गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications