Afghanistan vs New Zealand Test Day 3 update: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मुकाबला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। फैंस में उत्साह था कि स्पिन पिचों पर न्यूजीलैंड के सामने अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है लेकिन अभी उन्हें निराश ही होना पड़ा है। इसकी वजह यह है कि बारिश और मैदान के गीले होने के कारण इस मुकाबले के पहले दो दिन का खेल रद्द हो गया था और अब तीसरे दिन के खेल को भी रद्द घोषित कर दिया गया है। लगातार बारिश होने की वजह से ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की हालत खराब हो गई है और मैदान काफी गीला है। यहां तक कि अभी इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया है। आगे भी मौसम अच्छा रहने की उम्मीद नहीं है और लगता है कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
AFG vs NZ के बीच तीसरे दिन का खेल भी किया गया रद्द
ग्रेटर नोएडा में पिछले कुछ समय से काफी बारिश हो रही है। इसी वजह से स्टेडियम काफी गीला हो चुका है और फील्ड को सुखाने के लिए काफी प्रयास भी किए गए लेकिन पहले दो दिन कोई फायदा नहीं हुआ। उम्मीद की जा रही थी कि तीसरे दिन कुछ अच्छी खबर मिलेगी लेकिन न्यूजीलैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि रात में बारिश के कारण तीसरे दिन के खेल में देरी होने की संभावना है। वहीं, इसके कुछ समय बाद ही दिन के खेल को रद्द किए जाने की भी खबर आ गई।
इस तरह अभी तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के पहले तीन दिन का खेल बिना किसी एक्शन के ही रद्द करना पड़ा। वहीं, अंतिम दो दिन भी खेल संभव हो पाएगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। अगर पांचों दिन खेल नहीं होता है तो फिर अफगानिस्तान को काफी ज्यादा निराशा होगी, क्योंकि उसे कुछ ही मौकों पर बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका मिलता है लेकिन इस बार बारिश ने मामला बिगाड़ दिया। बता दें कि इस मुकाबले में लगातार खेल रद्द होने की वजह से बीसीसीआई की भी खिल्ली उड़ रही है और सोशल मीडिया पर सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की आलोचना भी की जा रही है। अब देखना होगा कि चौथे और पांचवें दिन खेल हो पाता है या नहीं।