AFG vs WI: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त  

वेस्टइंडीज ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की (Photo: Afghanistan Cricket Twitter)
वेस्टइंडीज ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की (Photo: Afghanistan Cricket Twitter)

वेस्टइंडीज ने लखनऊ में खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 247/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निकोलस पूरन (67) को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही और एविन लुइस (54) ने पहले विकेट के लिए शाई होप (43) के साथ 98 रन जोड़े। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने भी 34 रनों की पारी खेली, लेकिन अफगानिस्तान ने बीच के ओवरों में बेहतरीन वापसी और वेस्टइंडीज के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका लगा। निकोलस पूरन ने 50 गेंदों में 67 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 250 के करीब पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी

248 रनों के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में 1 के स्कोर पर जावेद अहमदी (0) के रूप में पहला झटका लगा। 27 ओवर तक टीम के आधे बल्लेबाज 109 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, जिसमें रहमत शाह (33), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (23), इकराम अली खील (19) और असग़र अफ़ग़ान (3) शामिल थे।

नजीबुल्लाह जादरान (56) ने छठे विकेट के लिए मोहम्मद नबी (32) के साथ 68 रन जोड़े और टीम की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा, लेकिन 177 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से अफगानिस्तान को झटका लगा और वेस्टइंडीज ने मुकाबला जीत लिया। अफगानिस्तान के आखिरी 5 विकेट सिर्फ 23 रनों के अंदर गिर गए और पूरी टीम 45.4 ओवर में 200 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, रॉस्टन चेस और हेडन वॉल्श जूनियर ने तीन-तीन विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी वनडे 11 नवंबर को लखनऊ में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज: 247/9

अफगानिस्तान: 200

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications