राशिद खान की जबरदस्त गेंदबाजी और मोहम्मद नबी के ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत अफगानिस्तान ने हासिल की जीत

Nitesh
Photo Credit - ICC
Photo Credit - ICC

अफगानिस्तान ने अबुधाबी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 45 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.1 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद नबी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (40* एवं 2/20) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उस्मान गनी और करीम जनत ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शाानदार साझेदारी की। उस्मान गनी ने 34 गेंद पर 49 और करीम ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी की

मिडिल ऑर्डर में दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 27 रन तक टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, वहीं 56 रन तक आधी टीम डग आउट में थी। मिडिल ऑर्डर में रेयान बर्ल और रिचमंड मुतुम्बामी ने 62 रनों की साझेदारी कर पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन ये जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। रेयान ने 40 और मुतुम्बामी ने 21 रन बनाए। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रिपानो ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए। तेजी से रन बनाने के चक्कर में मेहमान टीम विकेट गंवाती रही और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। राशिद खान ने 30 रन देकर 3 और मोहम्मद नबी ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान - 193/5

जिम्बाब्वे - 148/10

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने अपने विवादास्पद कैच आउट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment