वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ (PAK vs AFG) खेलना है। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व पीसीबी अध्यक्ष और मौजूदा वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे रमीज राजा (Ramiz Raja) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने अफगानिस्तान को जीत के लिए फेवरिट बताया है।
पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हैं और इसी वजह से अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज मुकाबले के नतीजे में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पाकिस्तानी बल्लेबाज एडम ज़म्पा के सामने संघर्ष करते दिखे और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर को चार विकेट मिले।
अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
पाकिस्तान के लिए कायापलट करना मुश्किल होगा। चेन्नई में कुछ भी हो सकता है और उसका अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ है। स्पिन के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यहां कुछ भी हो सकता है। अगर यह स्पिन विकेट है तो मुझे लगता है कि अफगानिस्तान प्रबल दावेदार के रूप में थोड़ा आगे होगा।
चेन्नई की पिच को आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है और अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान व मोहम्मद नबी के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है।
हालाँकि, अफगानी टीम को अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपनी पहली जीत का इंतजार है। दोनों ने अभी तक वनडे में सात बार एक-दूसरे का सामना किया है लेकिन अफगान टीम को सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कई बार जीत के करीब आकर इतिहास रचने का मौका गंवा दिया। हालाँकि, टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में हाल ही में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। ऐसे में उनका हौसला काफी बढ़ा हुआ होगा।