ऑली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के बाद इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी अपने ट्वीट्स के लिए मुश्किल में फंस सकता है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो एक ऐसे प्लेयर की जांच कर रहे हैं जिसने इतिहास को लेकर कुछ नफरती पोस्ट किया था।
विजडन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक खास प्लेयर के कुछ ट्वीट मिले हैं जिसमें नस्लवादी शब्दों का जिक्र है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि उस खिलाड़ी की पहचान नहीं बताई गई है क्योंकि जब उसने ये विवादास्पद ट्वीट किए थे तो उस वक्त वो प्लेयर अंडर-16 था।
ईसीबी ने एक रिलीज जारी कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ये हमारे संज्ञान में लाया गया है कि इंग्लैंड के एक प्लेयर ने इतिहास को लेकर कुछ अपमानजनक बातें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इसके बाद ही कोई और प्रतिक्रिया इस पर देंगे।"
ये भी पढ़ें: "विराट कोहली, एम एस धोनी और एबी डीविलियर्स को क्लीन बोल्ड करना मेरी बड़ी उपलब्धि है"
ओली रॉबिन्सन को पुराने ट्वीट के कारण किया गया सस्पेंड
आपको बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुराने ट्वीट्स के कारण ही लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करने वाले ओली रॉबिन्सन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया। साल 2012 और 2013 में ओली रॉबिन्सन ने नस्लवादी और सेक्सिस्ट कमेंट किए थे और अब उनका ये पुराना ट्वीट सामने आने के बाद उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
ओली रॉबिन्सन ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल मिलाकर सात विकेट चटकाए और बल्ले से भी अपना अहम योगदान दिया। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए रॉबिन्सन ने 4 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में भी गेंदबाजी के दौरान उनका खेल काफी बेहतरीन रहा और 3 विकेट उन्होंने अपने नाम किये।
ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड से शेयर की अपनी तस्वीरें, क्रिस गेल ने दी प्रतिक्रिया