Agastya wish Natasa Stankovic mothers Day: आज देश भर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। क्रिकेट जगत में इस स्पेशल डे का क्रेज देखने को मिल रहा है। क्रिकेटर्स से लेकर उनके बच्चे इस दिन को अपने ढ़ंग से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्या ने अपने क्यूट अंदाज से इस दिन को और ज्यादा स्पेशल बना दिया है। नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अगस्त्या अपने क्यूट अंदाज से नताशा स्टेनकोविक के साथ- साथ फैंस का दिल भी जीतते हुए नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं नताशा स्टेनकोविक का यह वीडियो।
अगस्त्या ने नताशा स्टेनकोविक को मदर्स डे पर दिया स्पेशल सरप्राइज
मदर्स डे के खास मौके पर नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में आप देख सकते हैं अगस्त्या सीक्रेट तरह से नताशा स्टेनकोविक के पास जाते हैं अगस्त्या के हाथ में एक प्यारा-सा बुके होता है और साथ ही एक कॉर्ड भी। अगस्त्या अपनी मां के पास जाते हैं और उन्हें वो बुके देते हैं। अगस्त्या का यह अंदाज देख नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे पर प्यार लुटाती हैं और प्यार से गले लगा लेती हैं।
अगस्त्या अपनी मां को मदर्स डे विश करते हैं और बताते हैं कि कॉर्ड पर क्या-क्या लिखा है। नताशा स्टेनकोविक वीडियो शेयर कर कैप्शन पर लिखती हैं कि मेरे दिल ने कुछ सही किया होगा आप जैसा बेटा मुझे आशीर्वाद में मिला। मातृत्व के उपहार के लिए थैंक्यू, तुम्हारे लिए हमेशा आभारी रहूंगी, मेरे प्यारे बेटे। फैंस नताशा स्टेनकोविक और अगस्त्य के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई उनके बॉन्ड की तारीफ कर रहा है।
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का पिछले साल तलाक हुआ था, तलाक के वक्त दोनों ने अगस्त्या की परवरिश की जिम्मेदारी ली थी। दोनों ही अपनी- अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है, तलाक के बाद अगस्त्या कभी नताशा स्टेनकोविक के पास तो कभी हार्दिक पांड्या के पास रहता है। सोशल मीडिया भी नताशा स्टेनकोविक और अगस्त्या का प्यार भरा बॉन्ड देखने को मिलता है।