Ahmed Shehzad Trolls Team India: पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का अपनी घरेलू सरजमीं पर कायम किया हुआ दबदबा पूरी तरह से खत्म हो गया है। इस दबदबे को खत्म न्यूजीलैंड की टीम ने किया है। पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से शिकस्त दी और टीम इंडिया को 12 साल के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकालबे में रोहित शर्मा की सेना ने स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का जमकर मजाक बन रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर भी बहती गंगा में हाथ धोते नजर आ रहे हैं।
अहमद शहजाद ने टीम इंडिया की उड़ाई खिल्ली
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी भारतीय टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को छठी का दूध याद करा दिया। कीवी टीम भारतीय टीम को बच्चों की तरह से हराते चली जा रही है। उन्होंने रोहित शर्मा और उनकी टीम का मजाक बनाया है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कागज के शेर घर में ढेर।
इसके साथ शहजाद ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों के खेलने की तकनीक पर भी सवाल उठाया है। शहजाद ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाडियों को अपने दिमाग से इस चीज को निकालने की जरूरत है कि उनकी टीम नंबर 1 है। इन्होंने दो मैच ऐसे खेले हैं, जैसे स्कूल के बच्चे खेलते हैं। कहीं से नहीं लगा कि ये नंबर 1 टीम है। जैसे ही गेंद स्विंग और सीम होता है, रोहित शर्मा की पोल खुल जाती है, बतौर कप्तान आप ऐसा नहीं कर सकते।
समझ नहीं आ रहा कि केएल राहुल टीम में किस लिए हैं
इसी के साथ शहजाद ने केएल राहुल के भी टीम में होने की वजह पूछी। उन्होंने कहा कि आलोचना होने के बाद वो सेंचुरी बनाकर अपने कान बंद कर लेते हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आज क्या बंद करें। आप पहले फैसला कर लें कि केएल राहुल ने क्रिकेट खेलनी है या एक्टिंग करनी है। उन्हें काफी मौके मिल रहे हैं और उनको अब प्रदर्शन करने की जरूरत है। समझ नहीं आ रहा है कि आप क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं। आप जरूरत पड़ने पर टीम के काम नहीं आते।