पाकिस्तान का कोच बनते ही शुरु हुई गैरी कर्स्टन की मुसीबत...प्रमुख बल्लेबाज ने हालिया बयान को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया

अहमद शहजाद ने की गैरी कर्स्टन की आलोचना
अहमद शहजाद ने की गैरी कर्स्टन की आलोचना

Ahmed Shehzad on Gary Kirsten : पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) से पहले गैरी कर्स्टन को टीम का हेड कोच बनाया है। हालांकि कोच बनते ही गैरी कर्स्टन की आलोचना भी होने लगी है। गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान का कोच बनने के बाद कहा था कि वो अगले तीन आईसीसी ट्रॉफी में से कम से कम एक में जीतना चाहते हैं। उनके इस बयान की दिग्गज बल्लेबाज अहमद शहजाद ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान टीम के बारे में कुछ भी नहीं पता है और उन्होंने जो बयान दिया है, उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है।

Ad

दरअसल गैरी कर्स्टन ने भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताया था। वह भारतीय टीम के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं। गैरी वर्तमान में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मेंटोर हैं। अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान टीम की जिम्मेदारी मिली है। उनकी कोचिंग में मिली सफलता को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कोच बनाया है।

गैरी कर्स्टन ने एक कमजोर बयान दिया है - अहमद शहजाद

पाकिस्तान का कोच बनते ही गैरी कर्स्टन ने एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि तीन वर्ल्ड कप आने वाला है और उसमें से कम से कम एक में वो पाकिस्तान को चैंपियन बनाना चाहते हैं। हालांकि अहमद शहजाद को गैरी कर्स्टन का ये बयान पसंद नहीं आया है। उन्होंने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

गैरी कर्स्टन एक नामी-गिरामी कोच हैं लेकिन उन्हें वही जानकारी मिलेगी जो टीम सेलेक्ट करने वाले उन्हें देंगे। उनका बेस लाहौर में नहीं है और ना ही वो पाकिस्तान में बड़े हुए हैं। इसी वजह से उन्हें अलग-अलग प्लेयर के नेचर के बारे में पता ही नहीं है। आखिर में यही होगा कि जो पीसीबी के साथ हैं, वही उनको गाइड करेंगे और ऐसा करते हुए दो साल बीत भी जाएंगे। उन्होंने पहले ही ये बयान दे दिया है कि अगर हम आगामी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतते हैं तो फिर शायद अगले दो में बेहतर करें। उन्होंने पहले से ही अपने आपको सेफ पोजिशन में रख लिया है। उन्हें कॉन्फिडेंस दिखाना चाहिए था और इस तरह के कमजोर बयान नहीं देने चाहिए थे। जीतने वाले ऐसी बात नहीं करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications