CWC 2023: 'हमारा दिन अच्‍छा था', बांग्‍लादेश को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एडेन मार्करम ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) का मौजूदा वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को टूर्नामेंट के 23वें मैच में बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 149 रन के विशाल अंतर से मात दी। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हुई।

Ad

दक्षिण अफ्रीका की यह पांच मैचों में चौथी जीत रही और वो वर्ल्‍ड कप 2023 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। प्रोटियाज टीम की शानदार जीत पर कार्यवाहक कप्‍तान एडेन मार्करम ने खुशी जताई। मार्करम ने मैच के बाद कहा, 'हमारा दिन अच्‍छा था। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्‍किल रहा, लेकिन नतीजा हमारे पक्ष में आया।

उन्होंने बताया कि आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी उनके लिए बड़ी समस्‍या नहीं है। इसके अलावा मार्करम ने क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्‍लासेन की पारी की जमकर तारीफ की। बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 140 गेंदों में 15 चौके और सात छक्‍के की मदद से 174 रन बनाए। वहीं हेनरिच क्‍लासेन ने केवल 49 गेंदों में दो चौके और आठ छक्‍के की मदद से 90 रन बनाए।

मार्करम ने कहा, 'अंतिम ओवरों में गेंदबाजी हमारी बड़ी समस्‍या नहीं है। लड़कों ने अंतिम ओवरों में कड़ी मेहनत की। महमूदुल्‍लाह ने शानदार पारी खेली, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बढ़‍िया प्रदर्शन किया। मेरे ख्‍याल से यह मौका था कि अपने अंतिम ओवरों की गेंदबाजी की योजना का सही तरीके से पालन करें। क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्‍लासेन ने शानदार पारियां खेली। क्‍लासेन ने बेहतरीन ढंग से पारी का अंत किया।'

प्रोटियाज कप्‍तान ने आगे कहा, 'यह थोड़ी अलग बात है कि कैसे टॉप-6 बल्‍लेबाज प्रदर्शन करते हैं। सभी का खेलने का स्‍टाइल अलग है। आप किसी को हल्‍के में नहीं ले सकते और हमने भी ऐसा ही किया।'

एडेन मार्करम ने नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा की हेल्‍थ पर भी अपडेट दी। उन्‍होंने कहा, 'टेंबा की स्थिति में काफी सुधार है, लेकिन अभी वो 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। उम्‍मीद है कि वो पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले ठीक हो जाएंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications