Ajinkya Rahane hits back Eden Garden curator: कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैचों में मिल रहे पिच को लेकर काफी चर्चा हो रही है। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर पिच को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। रहाणे ने कहा है कि क्यूरेटर सूजान मुखर्जी को हाल ही में जितनी पब्लिसिटी मिली है वह उसका लुत्फ उठा रहे हैं। रहाणे ने ये तक कह दिया कि उन्होंने कुछ कहा तो बवाल हो जाएगा। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बना दिए थे जिसके जवाब में KKR ने भी 234 रन बनाए। इससे पता चलता है कि पिच कितनी फ्लैट थी। ईडन में ऐसी पिच बहुत लंबे समय बाद देखने को मिली।
मैच के बाद रहाणे ने कहा, स्पिनर्स के लिए कोई भी मदद नहीं थी। विकेट को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है। आप लोगों ने बहुत उसको ये कर दिया है। तो अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा ना तो बवाल हो जाएगा। जो हमारे क्यूरेटर हैं उनको बहुत पब्लिसिटी मिली। मुझे लगता है कि वह इससे खुश हैं। होम एडवांटेज के बारे में आपको जो लिखना है आप लिख सकते हो। यदि मुझे कोई समस्या होगी तो मैं आईपीएल को बताऊंगा बजेाय यहां कुछ कहने के।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन का पहला मैच हारने के बाद रहाणे ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद क्यूरेटर ने कहा था कि जब तक वह हैं तब तक ईडन की पिच नहीं बदलने वाली है। उनके इस बयान के बाद टकराव की स्थिति बन गई थी और मामला काफी गर्म हो गया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ और इंटरव्यू दिए जिसमें उनका टोन और उनकी बातचीत एकदम अलग दिखाई दी। रहाणे और KKR की डिमांड केवल इतनी है कि उन्हें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिले ताकि वह अपने घर में अच्छा प्रदर्शन कर पाएं। दूसरी ओर क्यूरेटर ने उनकी बातों को यह कह कर खारिज किया कि पिच बनाने में फ्रेंचाइजी की कोई भूमिका नहीं है और यह सब बीसीसीआई के नियमों के आधार पर होता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पिच कैसी बनानी है इसका पूरा फैसला स्टेट एसोसिएशन ही करता है।