अजित अगरकर के मुताबिक न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारत को परेशानी में डाल सकते हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रह सकता है। इसकी वजह ये है कि भारत ने हाल-फिलहाल में कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में कीवी टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।

भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। उसके बाद सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया और तब से लेकर अभी तक उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने बताया कि उनके समय के दो बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज कौन से थे जो उनके फेवरिट थे

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अजित अगरकर ने दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबले का प्रीव्यू किया। उनके मुताबिक हाल फिलहाल में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से भारत को दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने कहा,

ड्यूक बॉल ज्यादा स्विंग करती है इसलिए टीम के सामने ज्यादा चुनौतियां होंगी। भारत ने हाल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से उन्होंने विदेशी पिचों पर भी कोई मुकाबला नहीं खेला है, इसलिए उन्हें दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ेगा।

इससे पहले अजित अगरकर ने कहा था कि इंग्लैंड की परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय बल्लेबाजों को तालमेल बिठाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा पक्षपाती हो सकता हूं और कह सकता हूं कि गेंदबाजों के लिए स्थिति बेहतर होगी। वास्तव में मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियों के अनुकूल होना ज्यादा मुश्किल होगा क्योंकि आपके पास सिर्फ एक मौका है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी का टेस्ट होगा"

Quick Links