5 Indian playes might miss Pune test: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद, टीम इंडिया का प्रयास पुणे में जीत के साथ वापसी का होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 अक्टूबर से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम जमकर मेहनत कर रही है। बेंगलुरु में हार के बाद टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद से प्लेइंग 11 में बदलाव की चर्चा काफी तेज हो गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दूसरे टेस्ट के लिए भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभालेगा।
सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण नहीं खेल पाए थे। वहीं ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल और आकाशदीप को भी मौका नहीं मिला था। ऐसे में पुणे में भी 16 सदस्यीय स्क्वाड में से सिर्फ 11 का ही चयन होगा और कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
इन 5 खिलाड़ियों को पुणे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बैठना पड़ सकता है बाहर
5. ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के कारण विकेटकीपिंग की थी। माना जा रहा था कि पंत अगर फिट नहीं होते हैं तो फिर जुरेल को पुणे में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, मंगलवार को इस बात की पुष्टि हो गई है कि पंत पूरी तरह फिट हो गए हैं। इसी वजह से जुरेल को बाहर ही बैठना पड़ सकता है।
4. अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी बेंगलुरु में मौका नहीं मिला था और उनके पुणे में भी खेलने की उम्मीद कम है। रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन पिछले मैच में ज्यादा खास नहीं रहा था लेकिन लगता नहीं कि उन्हें ड्रॉप किया जाएगा।
3. आकाशदीप
तेज गेंदबाज आकाशदीप को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों ही मैच खेलने को मिले थे लेकिन बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें जगह नहीं दी गई। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेलने वाले मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन औसत रहा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के मद्देनजर भारत सिराज को कुछ मौके देना चाहेगा, ताकि वह अपनी लय वापस हासिल कर पाएं।
2. कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में खिलाया गया था लेकिन वह असरदार साबित नहीं हुए। कुलदीप ने कुछ विकेट लिए लेकिन वह काफी महंगे भी रहे। ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
1. सरफराज खान
बेंगलुरु टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाने वाले सरफराज खान को भी पुणे में बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण शुभमन गिल की वापसी के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर का केएल राहुल पर भरोसा हो सकता है। सरफराज को गिल के अनफिट होने के कारण प्लेइंग 11 में जगह मिली थी लेकिन अब उनके फिट होने की खबर आ रही है। दूसरी तरफ राहुल को टीम मैनेजमेंट का भरोसा हासिल है। इसी वजह से सरफराज को ड्रॉप किया जा सकता है।