Akash Deep strikes early in Edgbaston: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिले मौके का आकाशदीप ने पूरा फायदा उठाया है। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में इंग्लैंड ने धुआंधार शुरुआत की थी और पहले ही ओवर में 12 रन बटोर लिए थे। यह ओवर आकाशदीप ने ही किया था। हालांकि इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने इसकी पूरी भरपाई की और लगातार गेंदों पर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने बेन डकेट को तीसरी स्लिप में कैच आउट करवाया। ऑफ स्टंप के बाहर गिरी इस गेंद को दूर से खेलने के प्रयास में डकेट के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और कप्तान शुभमन गिल ने डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पूरा किया। इसके बाद अगली गेंद पर आकाशदीप ने ओली पोप के रूप में एक और बड़ा विकेट भारत की झोली में डाल दिया। ऑफ स्टंप के बाहर की इस फुल गेंद को पोप ने फ्लिक करने की कोशिश की थी लेकिन उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में केएल राहुल के हाथों में चली गई।
लगातार दो गेंदों पर दो विकेट निकालकर आकाशदीप हैट्रिक की कगार पर पहुंच गए थे। उनकी हैट्रिक गेंद का सामना करने जो रूट आए थे जो वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। आकाशदीप ने उन्हें हैट्रिक वाली गेंद थोड़ी साधारण फेंक दी। स्टंप की लाइन में उन्होंने एक काफी फुल गेंद रूट को डाली जिसे उन्होंने काफी आसानी से कवर की तरह धकेल दिया। भले ही आकाशदीप की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाई लेकिन लगातार गेंद पर दो विकेट निकालकर उन्होंने भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दिला दी।
इस टेस्ट मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलने का फैसला लिया था। इसके बाद आकाशदीप की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाई है। आकाशदीप ने अब तक मिले लगभग हर मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया है। भारतीय टीम भी यही उम्मीद करेगी कि बुमराह की अनुपस्थिति में आकाशदीप उनके लिए अधिक से अधिक विकेट निकाले।